नीमकाथाना में नए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति:रामसिंह गुर्जर ने बन्टेश कुमार सैनी से चार्ज लिया
नीमकाथाना में नए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति:रामसिंह गुर्जर ने बन्टेश कुमार सैनी से चार्ज लिया

नीमकाथाना : राजस्थान सरकार ने न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रमांक-2 नीमकाथाना में नई नियुक्ति की है। रामसिंह गुर्जर को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। रामसिंह गुर्जर ने अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान अपर लोक अभियोजक बन्टेश कुमार सैनी से कार्यभार ग्रहण किया। गुर्जर अब क्रमांक-2 नीमकाथाना में अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।