गणेश महोत्सव के समापन पर गूंजे जयकारे:सिंघाना में श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन, शोभायात्रा में उमड़ी भीड़
गणेश महोत्सव के समापन पर गूंजे जयकारे:सिंघाना में श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन, शोभायात्रा में उमड़ी भीड़

सिंघाना : सिंघाना में पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन मंगलवार को श्रद्धा भाव के साथ हुआ। शिव गंगा मां मंदिर परिसर में पिछले पांच दिनों से पूजन-अर्चन का क्रम चला। अंतिम दिन गणेश प्रतिमा का नगर भ्रमण निकाला गया। इसके बाद तीजा वाला जोहड़ में विधि-विधान से विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया।
नौरंग डांगी के नेतृत्व में निकली विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ बप्पा को विदाई देने पहुंचे। कस्बे में निकली शोभायात्रा में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर गांव की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
चक्रपाणि अस्पताल परिसर में पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विजय कुमार शर्मा, कैलाश पांडे, मुकेश भार्गव, गोविंद जांगिड़, धर्मेंद्र चौधरी, महेश चौधरी, सज्जन टेलर, बजरंग मीणा, पवन पांडे, दिलीप पांडे ,गुड्डू सिंधी, नकूल सर्राफ, गजानंद, इस अवसर पर नौरंग डांगी, बाबूलाल कालोडिया, प्रमोद पंवार, अमित शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।