[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर तहसील कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर:एक माह में दूसरी बार गिरा छत का हिस्सा, अधिकांश कमरों की छतों पर नमी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर तहसील कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर:एक माह में दूसरी बार गिरा छत का हिस्सा, अधिकांश कमरों की छतों पर नमी

सादुलपुर तहसील कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर:एक माह में दूसरी बार गिरा छत का हिस्सा, अधिकांश कमरों की छतों पर नमी

सादुलपुर : सादुलपुर में सोमवार को तहसील कार्यालय के सामने छत का छज्जा अचानक गिर गया। इस घटना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, छत का छोटा हिस्सा गिरा, लेकिन इससे पूरे कार्यालय में भय का माहौल है। तहसील कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। अधिकांश कमरों की छतों में नमी आ रही है। 31 जुलाई को भी इसी कार्यालय की छत का एक हिस्सा गिर गया था। डेढ़ साल पहले मीटिंग हॉल की छत गिरने की घटना भी हो चुकी है।

एडवोकेट प्रीतम शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। तहसील कार्यालय में रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। जर्जर बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उच्च अधिकारियों ने अभी तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

Related Articles