बारिश के बीच बिजली के खंभे से करंट दौड़ा:फतेहपुर में गधे की मौत, मालिक ने कूदकर बचाई जान
बारिश के बीच बिजली के खंभे से करंट दौड़ा:फतेहपुर में गधे की मौत, मालिक ने कूदकर बचाई जान

फतेहपुर : फतेहपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सोमवार शाम 6 बजे एक दुर्घटना सामने आई। पोदार स्कूल के सामने भरे पानी से गुजरते समय एक गधागाड़ी चालक उस्मान और उसके गधे को बिजली का करंट लग गया।

उस्मान ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन गधे की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद की और खंभे से दौड़ रहे करंट के तार की मरम्मत की। उस्मान गधागाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। गधे की मौत से अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना से क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है।