पाटन में बारिश से तीन मकान गिरे:पशुओं के बाड़े को भी पहुंचा नुकसान, समय रहते खाली करने से बची जान
पाटन में बारिश से तीन मकान गिरे:पशुओं के बाड़े को भी पहुंचा नुकसान, समय रहते खाली करने से बची जान

पाटन : पाटन क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार की शाम को ग्राम पंचायत स्यालोदङा में एक ही परिवार के तीन पक्के मकान ढह गए। परिवार ने पहले ही मकानों में दरारें देखकर उन्हें खाली कर दिया था। पीड़ित परिवार की सीता देवी, रेखा देवी और त्रिलोक शर्मा ने बताया कि शाम को मकानों में दरारें आनी शुरू हुईं। इसके बाद उन्होंने तुरंत सारा सामान बाहर निकाल लिया। रात करीब 7:30 बजे एक ही लाइन में बने तीनों मकान भरभराकर गिर गए। मकानों का मलबा नीचे बने मवेशियों के बाड़े पर गिरा। बाड़ा भी ढह गया, लेकिन वहां कोई जानवर नहीं था। परिवार की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई।