ख्याली में केशरोजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा
ख्याली में केशरोजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : निकटवर्ती गांव ख्याली में रविवार को किशरोजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा। शनिवार रात्रि को मेड़ी में डेरूँ कलाकारों द्वारा रात जगाई गई। खेल प्रभारी नागेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को आयोजित 100 मीटर दौड़ में मनीष कुमार सतनाली प्रथम, अभिषेक कुमार पिलानी द्वितीय और तिलक कुमार सतनाली तृतीय स्थान पर रहे। नागेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ऊंची कूद में वेद प्रकाश नारनौल प्रथम, लोकेंद्र सिंह ख्याली द्वितीय और अभिषेक कुमार पिलानी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लंबी कूद में अभिषेक कुमार पिलानी प्रथम, वेद प्रकाश नारनौल द्वितीय और राहुल पूनिया खोरी तृतीय स्थान पर रहे।इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि वर्षा के कारण कबड्डी प्रतियोगिता को बीच में ही रोकना पड़ा। कबड्डी की शेष रही दस टीमों को तीन तीन हजार रुपए बराबर राशि और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
अन्य खेलों के विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पूर्व सरपंच बजरंग सिंह शेखावत, नोप सिंह शेखावत, लादू सिंह शेखावत, दशरथ सिंह शेखावत, फिल्म निर्माता राजेंद्र सिंह शेखावत, हनुमान सहारण लोहसना बड़ा, भगत रंगपाल सिंह शेखावत और करणी सिंह शेखावत, लालचंद प्रजापत आदि ने पुरस्कृत किया। लादू सिंह शेखावत, कासम अली, यूनुस अली, राजेंद्र सिंह शेखावत, मोहर सिंह शेखावत आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन नागेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान कवि दिग्विजय सिंह गोगटिया ने अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर खेमचंद शर्मा, एडवोकेट योगेन्द्र सिंह शेखावत, योगराज सिंह शेखावत, राकेश कुमार प्रजापत, निरंजन सिंह शेखावत, ओंकार सिंह शेखावत, राहुल सिंह, संजय सिंह, व्याख्याता वीरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रजापत, गिरधारी स्वामी, अरिदमन सिंह, नाइफ अली, राकेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, रोमिल सिंह आदि ने आयोजन में सहयोग किया।