[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान को मिला सहयोग:सेवानिवृत्त अधिकारियों और समाजसेवियों ने दिए 10 बेड और 16 पंखे, संस्थान ने जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान को मिला सहयोग:सेवानिवृत्त अधिकारियों और समाजसेवियों ने दिए 10 बेड और 16 पंखे, संस्थान ने जताया आभार

नीमकाथाना में अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान को मिला सहयोग:सेवानिवृत्त अधिकारियों और समाजसेवियों ने दिए 10 बेड और 16 पंखे, संस्थान ने जताया आभार

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित डॉ.बी.आर.अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान में रविवार को विशेष भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सेवानिवृत्त अधिकारियों और समाजसेवियों ने संस्थान को सामग्री दान की। सेवानिवृत्त अधिकारियों में मूलचंद जितोलिया, मालीराम बुनकर, रामजी लाल चनानियां, मदनलाल बल्ड़ोदिया और मक्खनलाल बल्ड़ोदिया ने मिलकर संस्थान को 10 बेड प्रदान किए। समाजसेवी कपिल देव, एडवोकेट भानाराम, सुल्तानाराम मरोडिया और बनवारीलाल ने 2-2 बेड देने की घोषणा की।

संस्थान की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने पंखे भी भेंट किए। अजाक संगठन ने 5 पंखे दिए। छितरमल बौद्ध, प्रोफेसर ईश्वर और अजाक अध्यक्ष नेमीचंद ने 2-2 पंखे दिए। प्रधानाचार्य किशोर सिंघल ने 2 पंखे और जयराम महरानियां ने 1 पंखा देने का वादा किया। संस्थान ने सभी दानदाताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मूलचंद वर्मा, डॉ. बी.डी. वर्मा, शिम्भूदयाल महरानियां, राजेंद्र महरानियां, शिवपाल भाटी, राजकुमार सर्वा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles