चिड़ावा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी ले जा रही पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
चिड़ावा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी ले जा रही पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : झुंझुनूं जिले में हरी लकड़ियों के अवैध कटान और परिवहन की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में चिड़ावा क्षेत्र में देर रात की गई कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई का नेतृत्व जिला वन संरक्षक (डीसीएफ) उदाराम सियोल ने स्वयं किया। उनके निर्देशन में गठित विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिसमें अवैध रूप से हरी लकड़ियां लदी हुई थीं। टीम द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र बनवारी लाल, निवासी सोलाना के रूप में हुई है। सौभाग्यवश दुर्घटना में उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई। पिकअप वाहन को क्रेन की सहायता से सीधा किया गया और जब्त कर लिया गया। वन विभाग ने विनोद कुमार के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम, 1953 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया। डीसीएफ द्वारा गठित इस विशेष टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी चिड़ावा सुमन कुमारी, वनपाल मुकेश नुनिया, सुधीर भड़िया और वन रक्षक प्रकाश आनंद बुडानिया शामिल थे। टीम की तत्परता और समन्वय से अवैध लकड़ी परिवहन का यह प्रयास विफल किया गया।