[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

पिलानी पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : झुंझुनूं पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिलानी में एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई, जिसमें चिड़ावा वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल और पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा का सुपरविजन शामिल रहा। यह घटना 29 अगस्त 2025 की है। पिलानी थाने के हेड कांस्टेबल सत्यनारायण अपनी टीम के साथ त्रिवेणी प्याऊ के पास कालू होटल के सामने गश्त पर थे। इसी दौरान, उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र (37), निवासी वार्ड नंबर 14, बस स्टैंड पिलानी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 83 पव्वे अवैध देशी शराब, 11 बोतल टुबर्ग स्ट्रॉन्ग बीयर, 9 हाफ बोतल मैक्डॉवेल्स नंबर 1 व्हिस्की और 12 महारानी महनसर व्हिस्की के पव्वे जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles