आई स्टार्ट लाॅन्च पैड नेस्ट के तहत स्टार्टअप एवं बिजनेस के नवाचार को या जाएगा विकसितकि
आई स्टार्ट लाॅन्च पैड नेस्ट के तहत स्टार्टअप एवं बिजनेस के नवाचार को या जाएगा विकसितकि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में आई स्टार्ट लाॅन्च पैड नेस्ट के तहत दो जगहों पर इन्क्यूबेशन सैल का संचालन प्रारम्भ किया गया है। जिला कलक्टर डाॅ. अरूण गर्ग ने बताया कि जिले में आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय एवं शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि में यह संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थी स्टार्टअप एवं बिजनेस के नवाचार को विकसित करना एवं अपने स्टार्टअप के लिए सुलभ प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इसके लिए विद्यार्थी को अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। लाॅन्चपैड समन्वयकों द्वारा समय -समय पर विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों में जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।