[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के निशानेबाजों का दबदबा:9 पदक जीते, प्रिंस पूनिया ने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक हासिल किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के निशानेबाजों का दबदबा:9 पदक जीते, प्रिंस पूनिया ने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक हासिल किए

राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पिलानी के निशानेबाजों का दबदबा:9 पदक जीते, प्रिंस पूनिया ने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक हासिल किए

पिलानी : जयपुर में आयोजित 23वीं राजस्थान राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में पिलानी के निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने कुल 9 पदक जीते। इनमें 2 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रिंस पूनिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर प्रोन राइफल में 589 अंक हासिल किए। उन्होंने यूथ वर्ग में स्वर्ण जीता। जूनियर और सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए। 50 मीटर थ्री पोजिशन में भी उन्होंने 581 अंक के साथ यूथ वर्ग में स्वर्ण और जूनियर व सीनियर वर्ग में रजत पदक जीते।

सोमांशु सांगवान ने 10 मीटर एयर राइफल में 397 अंक प्राप्त किए। उन्होंने यूथ वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। उर्वी फोगाट ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल में 561 अंक के साथ जूनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

यशराज ने 10 मीटर एयर राइफल में डीफ वर्ग में 370 अंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया। यशवर्धन चौधरी और आदित्य साईं पवार ने 10 मीटर एयर राइफल में 393 अंक हासिल कर नौवां और दसवां स्थान प्राप्त किया।

इन सभी युवा निशानेबाजों ने प्री नेशनल और नॉर्थ जोन के लिए क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में 10 मीटर एयर पिस्टल, एयर राइफल, 50 मीटर थ्री पोजिशन, प्रोन राइफल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल की विभिन्न श्रेणियों में कुल 46 निशानेबाज शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी ने कहा ये खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का शानदार परिणाम है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

कोच नरेंद्र डूडी (पूर्व आर्मी कोच) ने कहा – “सेना के प्रशिक्षण अनुशासन और खेल विज्ञान के मिश्रण ने खिलाड़ियों को और मजबूत बनाया है। आने वाला समय हमारे के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा होगा। उन्होंने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत का श्रेय बच्चों की कठोर मेहनत और उनके माता-पिता के सहयोग व समर्पण को दिया है।

Related Articles