सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिली सुविधा:पार्षद ने कराया एसी प्रतीक्षा हॉल का निर्माण, प्रबंधक ने किया सम्मान
सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिली सुविधा:पार्षद ने कराया एसी प्रतीक्षा हॉल का निर्माण, प्रबंधक ने किया सम्मान

सरदारशहर : सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को गर्मी और सर्दी से राहत मिलेगी। पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मीणा ने तानुकूलित प्रतीक्षा हॉल का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक विक्रम सोलंकी ने सुनील मीणा का साफा और माला पहनाकर सम्मान किया। उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम में प्रतीक्षा हॉल के लिए कुर्सियां दान करने वाले विजय बिजारणिया का भी सम्मान किया गया। सुनील मीणा ने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों को मौसम की मार से बचाने के लिए यह प्रतीक्षा हॉल बनवाया गया है। उन्होंने बस स्टैंड की अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र मीणा, यातायात निरीक्षक रवि पूनिया और प्रशासनिक अधिकारी मंजू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बलवान पूनिया ने किया।