चूरू में रात को संदिग्ध घूम रहे दो युवक गिरफ्तार:पुलिस की पूछताछ पर भड़के आरोपी, शांतिभंग में कार्रवाई
चूरू में रात को संदिग्ध घूम रहे दो युवक गिरफ्तार:पुलिस की पूछताछ पर भड़के आरोपी, शांतिभंग में कार्रवाई

चूरू : चूरू के अग्रसेन नगर में गुरुवार रात संदिग्ध गतिविधियों के चलते दो युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोपियों की पहचान वार्ड 31 निवासी नरेश जोगी (40) और कपिल मीणा (30) के रूप में हुई है। सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की टीम रात्रि गश्त के दौरान अग्रसेन नगर पहुंची। वहां दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। पुलिस ने जब उनसे देर रात बाहर घूमने का कारण पूछा तो दोनों युवक पुलिस से बहस करने लगे।
पुलिस ने उन्हें समझाया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसलिए रात को संदिग्ध रूप से घूमना उचित नहीं है, लेकिन दोनों आरोपी और अधिक उत्तेजित हो गए। वे पुलिस से झगड़ने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।