पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव ने 80वें जन्मदिन पर लगाए 80 पेड़
पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव ने 80वें जन्मदिन पर लगाए 80 पेड़

बुहाना : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पूर्व प्रधान चौधरी हरपाल सिंह राव ने अपना 80वां जन्मदिन 80 पेड़ लगाकर मनाया। यह वृक्षारोपण राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरडा़ना खुर्द, नियर गार्डन, सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर किया गया। सभी ने वृक्षारोपण कर चौधरी हरपाल सिंह राव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में रिछपाल, नोरग, कर्ण सिंह, देवकरण सुबेदार, सरजीत राव (युवा कांग्रेस जिला सचिव झुंझुनूं), कुलदीप, रणदीप, सुभाष, शिवराज, उमेद, नेतराम, वेदप्रकाश, रणवीर, जगदीश सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।