[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने मलेशिया में जीती कराटे प्रतियोगिता:छात्रों ने जीते एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल, स्कूल में हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने मलेशिया में जीती कराटे प्रतियोगिता:छात्रों ने जीते एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल, स्कूल में हुआ स्वागत

चिड़ावा के खिलाड़ियों ने मलेशिया में जीती कराटे प्रतियोगिता:छात्रों ने जीते एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल, स्कूल में हुआ स्वागत

चिड़ावा : मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया। चिड़ावा के छात्र वासु सोमरा ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं एपीएस स्कूल की ही छात्रा वर्षा मान और छात्र सिद्धार्थ सिहाग ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में सम्मान किया गया। संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर मेडल जीतना विद्यालय की प्रतिभा को दर्शाता है। खिलाड़ियों के कोच राकेश सैनी को भी सम्मानित किया गया। राकेश सैनी अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच हैं और भारतीय टीम के साथ मलेशिया गए थे।

डॉ. पायल ने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ. जी सी शर्मा, सिक्योरिटी ऑफिसर शमशाद खान और पीटीआई अंकित कुमार व अरविंद कुमार समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Related Articles