खरखड़ा में 43 दिन से लापता किशोरी की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, नेशनल हाईवे 311को जाम कर दिया धरना
परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, थानाधिकारी भजनाराम की समझाइश पर ढाई घंटे बाद समाप्त हुआ धरना, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 8 दिन का अल्टीमेटम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खरखड़ा गुजरान गांव की लापता किशोरी को पुलिस द्वारा अब तक बरामद नहीं किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच-311 पर खरखड़ा बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया। करीब 43 दिन पहले गांव की एक किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन लंबे समय बीतने के बावजूद पुलिस कार्रवाई से कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी।
धरना पूर्व सरपंच राजेश धेदड़ एवं सीताराम नेहरा के नेतृत्व में दिया गया। इसमें सरपंच विक्रम सिंह राठौड़, बीरबल राम गुर्जर, पूर्व सरपंच ग्यारसी लाल, मनीष घुमरिया, गंगाराम, रामनिवास, विजय, प्यारेलाल, सुशील , अशोक, छोटू राम, गणेश, सुभाष, संजय, नारायण, धूड़ाराम, अनिल शर्मा, जगमाल ठेकेदार, धर्मपाल सैनी, गुलजारी, भजनलाल, बजरंग लाल, दीपचंद, गोपाल , प्रमोद सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीण जिला कलेक्टर एवं एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर काफी समय तक अड़े रहे। जाम लगने से खरखड़ा–खेतड़ी–जसरापुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री काफी समय तक फंसे रहे और बाद में अपना सामान उठाकर पैदल ही गंतव्य की ओर जाते दिखाई दिए।
सूचना पर मेहाङा थानाधिकारी भजना राम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण परिजनों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और बेटी की बरामदगी में ढिलाई बरती जा रही है। लंबी वार्ता के बाद पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आठ दिन के भीतर लापता किशोरी को खोज लिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे बाद जाम समाप्त किया और यातायात बहाल हुआ।