रींगस नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी एपीओ:जयपुर मुख्यालय में किया अटैच, एसडीएम को सौंपा अतिरिक्त चार्ज
रींगस नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी एपीओ:जयपुर मुख्यालय में किया अटैच, एसडीएम को सौंपा अतिरिक्त चार्ज

रींगस : स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने बुधवार को प्रशासनिक आदेश जारी कर रींगस नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी को एपीओ कर दिया है। उन्हें अगले आदेश तक जयपुर निदेशालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
निदेशक ने प्रशासनिक कारणों से चौधरी को निदेशालय में अटैच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, रींगस नगर पालिका का अतिरिक्त कार्यभार स्थानीय उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बृजेश कुमार गुप्ता को सौंपा गया है। गुप्ता यह जिम्मेदारी अगले आदेश तक संभालेंगे।