[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:उछलकर दूर जा गिरा युवक, मौत; तारावाला कुआं के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:उछलकर दूर जा गिरा युवक, मौत; तारावाला कुआं के पास हुआ हादसा

चिड़ावा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:उछलकर दूर जा गिरा युवक, मौत; तारावाला कुआं के पास हुआ हादसा

चिड़ावा : चिड़ावा में रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सिंघाना रोड पर तारावाला कुआं के पास बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी सुनील कुमार रात 9 बजे होटल सुखसागर से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान तारावाला कुआं के पास एक मारुति सियाज कार ने रॉन्ग साइड से आकर उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

सुनील कुमार बुधवार रात को होटल सुखसागर से अपने गांव शाहपुर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
सुनील कुमार बुधवार रात को होटल सुखसागर से अपने गांव शाहपुर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुनील बाइक से दूर जा गिरा। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल सुनील को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र ने कार ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Related Articles