देरवाला में ‘आरोग्य मेडिकल स्टोर’ का शुभारंभ
एमडी फिजिशियन डॉ. राजीव दुलड़ देंगे रोजाना स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम पंचायत देरवाला में शनि मंदिर के पास आरोग्य मेडिकल स्टोर का शुभारंभ सरपंच राकेश मोटसरा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आरोग्य मेडिकल स्टोर पर राजकीय बीडीके अस्पताल के एमडी फिजिशियन डॉ. राजीव दुलड़ प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक सेवाएं देंगे। वे मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, सांस संबंधी रोग, अस्थमा, निमोनिया, दमा, एलर्जी, डायबिटीज, बीपी, शुगर, स्ट्रोक, लकवा, पीलिया, थायरॉइड, टीबी, एनीमिया (खून की कमी) आदि बीमारियों के लिए निःशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध कराएंगे।
इस मौके पर डॉ. राजीव दुलड़ ने कहा कि ग्रामीणों को प्राथमिक स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है।
उपस्थित लोग
कार्यक्रम में सरपंच राकेश मोटसरा, शनि मंदिर पुजारी सुंदर भार्गव, डॉ. महेश कड़वासरा, संजीव महला, राजबीर सिहाग, तयूब हुसैन, सुरेंद्र मोटसरा, लाल मोहम्मद, जीवन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने गांव में एमडी स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डॉ. दुलड़ का आभार जताया।