11 केवी लाइन का तार टूटने से पांच पशु करंट की चपेट में आए दो की मौके पर ही मौत
ग्रामीणों ने की किसान परिवार को मुआवजा देने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : गढला कलां में मंगलवार रात 11 केवी लाइन का तार टूटने से दो भैंस व पांच पशु करंट की चपेट में आ गए। मोहर सिंह ने बताया कि हमारे पड़ोस में हरि सिंह छऊ ने गाय व भैंस की डेयरी बना रखी है। वहां घर के उत्तर की तरफ बिजली की लाइन जा रही है जहां पशु बांधते हैं। रात्रि के 2:00 बजे विद्युत पोल पर लाइन में फाल्ट होने की आवाज आई और विद्युत पोल पर आग लग गई जिससे 11हजार का तार जलकर हमारे पशुओं के ऊपर गिर गया जिससे दो भैसो की तो मौके पर ही मौत हो गई तथा शेष बेल तुड़वाकर भाग गई और गाय वहीं धूजने लग गई। तार नीचे जमीन में गिरने से आग लग गई। घर वालों की सूझबूझ से कोई जन हानि नहीं हुई। सुबह ग्रामीणों को पता चला तो सभी इकट्ठे हो गए।
स्थानीय पशु चिकित्सक डॉक्टर नरपत सिंह, हल्का पटवारी अजय कुमार और पुलिस बीट अधिकारी राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। सुबह 11बजे तक विद्युत निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। तब गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के एसई को फोन कर अवगत करवाया। उन्होंने कहा 15 मिनट में विद्युत निगम के कर्मचारी पहुंच रहे हैं। उसके बाद भी मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग को फोन किया फिर भी निगम के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद गांव के जागरूक नागरिक सुरेंद्र बांगड़वा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया और वहां शिकायत दर्ज करवाई तब जाकर 1 घंटे बाद विद्युत निगम के कर्मचारी आए और उन्होंने मौका रिपोर्ट बनाई तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने यह बताया कि इस किसान को नियमानुसार मुआवजा दिलवाएंगे। यह लाइन घर के ऊपर से गुजर रही है इसको भी साइड में करवाएंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस परिवार के साथ बहुत गलत हुआ कम से कम चार लाख का हुआ नुकसान हो चुका है। इस मौके पर स्थानीय विधायक भगवानाराम सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य मूलचंद खरींटा सहित कई लोग मौजूद रहे।