सिंघाना में भव्य श्याम निशान यात्रा : महिलाओं ने सिर पर सिगड़ी रखकर नंगे पैर किया नगर भ्रमण
सिंघाना में भव्य श्याम निशान यात्रा : महिलाओं ने सिर पर सिगड़ी रखकर नंगे पैर किया नगर भ्रमण

सिंघाना : जिले के सिंघाना कस्बे में सोमवार को भव्य श्याम निशान यात्रा का आयोजन हुआ। श्याम भक्तों की आस्था और उत्साह से सराबोर इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा की सबसे खास झलक रही—महिलाओं की भागीदारी, जिन्होंने सिर पर सिगड़ी रखकर नंगे पैर नगर का भ्रमण किया। यह अटूट श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बन गया।
यात्रा श्याम मंदिर नया कुआं से प्रारंभ होकर शिव कॉलोनी, बुहाना मोड़, गंगा मंदिर कुंड, सिंघाना बाजार, बाईपास, कृष्णा कॉलेज गली, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बाजार, मीणा मोहल्ला और डांसा कुआं से होकर वापस श्याम मंदिर पहुंची। मार्ग भर में DJ पर भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहा।
मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर सैनी ने प्रसाद वितरित किया और कहा कि बाबा श्याम की कृपा से यह यात्रा सफल रही। उन्होंने इसे धार्मिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक बताया।
सामाजिक कार्यकर्ता डी.पी. सैनी ने जानकारी दी कि श्याम मंदिर की ओर से गुरुवार को मेला एवं भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों से भागीदारी की अपील की गई है।
इस यात्रा में स्थानीय लोग जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिखाई दिए। फूलों की वर्षा और ठंडे पानी-शरबत की व्यवस्था ने यात्रा को और भी भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में पुजारी श्याम सुंदर सैनी, हरीराम सैनी, बजरंग हलवाई, डी.पी. सैनी, सुंदरलाल, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, सज्जन महाशय, सतेंद्र सैनी, मनोज, महावीर यादव, रणजीत सैनी, नवीन, सुनील, अजय, कपिल यादव, पंकज बागड़ी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और महिलाएं शामिल हुईं।