टीबा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
टीबा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम टीबा के अटल सेवा केंद्र में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेहाडा थानाधिकारी भजनराम ने किया। शिविर आयोजक सरपंच प्रतिनिधि भाई कन्हैया ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराई। ईसीजी, एक्सरे, रक्तचाप, शुगर, हड्डी जोड़ तथा सामान्य रोगों की जांच की गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वास्थ्य जांच कराने के लिए पहुंचे।
मुख्य अतिथि भजनराम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नियमित जांच करवाने की सलाह दी। वहीं सरपंच मौसम देवी ने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिलता है और भविष्य में भी पंचायत स्तर पर समय-समय पर यह आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर हरिकृष्ण जमालपुर, रोहतास काकोरिया, पंकज कुमार, संदीप सैंडी, सचिन, अशोक, कृष्ण भांजा, विक्रम, सत्यपाल, कैलाश, दिलेर, प्रदीप, राजू जांगल, अजय, नीरज, विक्रम, कैलाश पांची, संदीप राजा, धर्मवीर, राजेश, सुरेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।