[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौत को निमंत्रण देती मेहाडा शिमला सड़क पर पैदल चलना भी हो रहा है दुर्भर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौत को निमंत्रण देती मेहाडा शिमला सड़क पर पैदल चलना भी हो रहा है दुर्भर

मौत को निमंत्रण देती मेहाडा शिमला सड़क पर पैदल चलना भी हो रहा है दुर्भर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : मेंहाडा से रवा सड़क का निर्माण आधा अधूरा 3 वर्ष पूर्व करवाया था जो आज पूरी तरह से टूट कर ताश के पत्तों की तरह से बिखर गया है जिसमें सड़क का कहीं भी नामो निशान नहीं है मैहाडा से गोरीर तक तो सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है इस पर तो राहगीर पैदल भी नहीं चल सकते हैं जिसके कारण सभी आने जाने वालों ने अपना मार्ग ही बदल दिया है सभी गोरीर से वाया टीबा बसई होकर मेहाडा आ रहे हैं क्योंकि इस सड़क में दो-दो फुट गहरे गड्डे हो गए हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इसके लिए क्षेत्रवासियों ने अनेक बार विभाग के अधिकारियों को स्थानीय विधायक को जिला कलेक्टर झुंझुनूं को तथा मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित भी किया है लेकिन आज तक इस सड़क कि किसी ने सूद तक नहीं ली है यही नहीं यह सड़क शिमला से जयपुर जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग है।

स्थानीय विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का कहना है कि इस सड़क को मंजूर करवा दिया हैं तथा इसका निर्माण कार्य 18 करोड़ रुपए की लागत से होगा, उनका कहना है कि बरसात रुकने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अधिकारियों को इस सड़क के कम से कम खड्डे तो भरवाने चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने से रुक सके। यही हालत गोरीर से शिमला सड़क का है जो भी पूरी तरह टूट कर बिखर गई है जिस पर भी वाहन चालक आए दिन परेशान रहते हैं इस सड़क मार्ग पर दिनभर औवर लोड डंपर व ट्रैक्टर चलते हैं तथा वो तेज गति से भी चलते हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है विभाग को तुरंत ध्यान देना चाहिए तथा इसके सभी बड़े-बड़े खड्डों को तुरंत भरवाना चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके।

Related Articles