[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सख्त — संपर्क पोर्टल की लापरवाही पर जारी होंगे कारण बताओ नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सख्त — संपर्क पोर्टल की लापरवाही पर जारी होंगे कारण बताओ नोटिस

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सख्त — संपर्क पोर्टल की लापरवाही पर जारी होंगे कारण बताओ नोटिस

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करें और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जो अधिकारी लंबे समय से पोर्टल पर सक्रिय नहीं हैं या 30 दिन से अधिक समय से लॉगिन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निस्तारण का नियमित मूल्यांकन करें।

बैठक में जिले के 34 जर्जर स्कूल भवनों को जमींदोज करने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए गए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी अस्पतालों के जर्जर भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और संबंधित विभागों को दिए गए।

कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों व भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने, हरियालो राजस्थान अभियान को गति देने, निःशुल्क दवाइयों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ऑनलाइन गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में रहे उपस्थित

एडीएम अजय कुमार आर्य, जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम.के. टिबड़ा, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वा, डीईओ (माध्यमिक) राजेश मील, डीईओ (प्रारंभिक) संतोष सोहू, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरेश सुरा, जिला सैनिक अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles