[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना मास्टर प्लान-2047 में बदलाव की मांग:खुले क्षेत्र और पार्क की जगह आवासीय क्षेत्र बनाने की मांग, एडीएम-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना मास्टर प्लान-2047 में बदलाव की मांग:खुले क्षेत्र और पार्क की जगह आवासीय क्षेत्र बनाने की मांग, एडीएम-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना मास्टर प्लान-2047 में बदलाव की मांग:खुले क्षेत्र और पार्क की जगह आवासीय क्षेत्र बनाने की मांग, एडीएम-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना में स्थानीय निवासियों ने मास्टर प्लान 2047 में संशोधन की मांग उठाई है। इस संबंध में बुधवार को एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। नीमकाथाना के निवासियों ने बताया- राजस्व ग्राम राजनगर के कई खसरा नंबरों में पहले से ही कॉलोनियां बसी हुई हैं। मास्टर प्लान से पहले आबादी मौजूद है। इसके बावजूद यहां पार्क और खुले क्षेत्र का प्रस्ताव रखा गया है। लोगों ने इन प्रस्तावों को निरस्त कर संबंधित भूमि को आवासीय क्षेत्र घोषित करने की मांग की।

इसी तरह, राजनगर के खसरा नंबर 233/1 से 278/2 तक के हिस्सों में वर्षों पुराने मकान बने हुए हैं। इन क्षेत्रों को भी खुले क्षेत्र और पार्क से हटाकर आवासीय प्रयोजन में शामिल करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा, नीमकाथाना के विभिन्न खसरा नंबरों में प्रस्तावित PSPU और कुछ स्थानों पर प्रस्तावित CC को निरस्त कर आवासीय क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है। इसके साथ ही खसरा नंबर 390 से 381 तक के क्षेत्रों में भी पार्क और खुले क्षेत्र के स्थान पर आवासीय उपयोग की अनुमति देने की बात कही गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन संशोधनों से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles