[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

पहले दिन जागरण में भजनों और रागिनियों ने मंत्रमुग्ध किया श्रद्धालुओं को, आज भरेगा मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत मानोता जाटान के हनुमान मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मंगलवार को महाआरती के साथ हुआ। प्रातःकाल मंदिर में आयोजित महाआरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जागरण में भजनों और रागिनियों ने मंत्रमुग्ध किया श्रद्धालुओं को

मंदिर के पुजारी राजेंद्र स्वामी और मेला कमेटी अध्यक्ष रामनारायण ढाका ने बताया कि पहले दिन की मुख्य आकर्षण रही भक्ति और धार्मिक संगीत प्रस्तुति। नरदेव बेनीवाल एवं उनकी पार्टी पलवल, हरियाणा के गायक कलाकारों ने पिंगला भरतरी की रागिनी, “क्यों ठुकराया थाल पिया कर लीजिए पहचान”, “राजा हरिश्चन्द्र”, “चौधरी चरणसिंह”, “भगतसिंह” जैसी एक से बढ़कर एक धार्मिक रागनी और भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों की मधुर आवाज़ और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने श्रोताओं को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सभाचंद ढाका ने किया।

आज भरेगा मेला और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

मेला कमेटी के अध्यक्ष रामनारायण ढाका ने बताया कि बुधवार, 27 अगस्त को वार्षिक मेला का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2:15 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय पहलवान अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान पूरे गांव के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और मेले की रंगीन झलकियों का आनंद उठाएंगे।

उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में सरपंच बहादुरमल मेघवाल, मेला कमेटी अध्यक्ष रामनारायण ढाका, सूबेदार जयनारायण ढाका, चन्दगीराम ठेकेदार, रूपचंद ढाका, सभाचंद ढाका, हवलदार महावीर ढाका, रविंद्र पायल, नथमल शर्मा, हनुमाना राम पायल, गोकुलचंद्र मेघवाल, विनोद ढाका, प्रताप शर्मा, रामचंद्र स्वामी, सूबेदार सुरेश कुमार ताखर, इंद्राज योगी, देवकरण पीटीआई, गुरुदयाल ढाका, मास्टर अमीलाल ढाका,सूबेदार सज्जन ढाका ,विकास ढाका सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने पूरे ग्रामवासियों में धार्मिक भक्ति और उत्साह का संचार किया। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही और हर उम्र के लोग भजन और रागनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आए। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाना है, बल्कि ग्रामीणों को आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक उत्सवों से जोड़ना भी है।

Related Articles