[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाद्य सुरक्षा में अपात्र उपभोक्ताओं की सूची होगी सार्वजनिक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाद्य सुरक्षा में अपात्र उपभोक्ताओं की सूची होगी सार्वजनिक

खाद्य सुरक्षा में अपात्र उपभोक्ताओं की सूची होगी सार्वजनिक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़ ने बताया कि कुछ उपभोक्ता पिछले 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक राशन नहीं ले रहे हैं जबकि उसमें पहले से वे राशन प्राप्त कर रहे हैं ऐसे लोगों की सूची ग्राम पंचायत, उचित मूल्य दुकान, नगर पालिका और नगर परिषद पर चस्पा करवाई जा रही है, जिन्हें आगामी 7 दिवस में अपना स्पष्टिकरण देना होगा, ऐसा नहीं करने पर ऐसे उपभोक्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपात्र लाभार्थियों से कहा है कि वे निर्धारित समय में अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाकर भविष्य की असुविधा से बच सकते है।

जिले में खाद्य सुरक्षा लाभ प्राप्त करने वाले लोगों का पात्रता के संबंध में पुनरीक्षण किया जा रहा हैं। ऐसे सभी परिवार एवं व्यक्ति जो खाद्य सुरक्षा में अपात्र है वे अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाने के लिए नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन अथवा जिला रसद कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जिले में अब तक गिव अप अभियान के तहत 9742 राशन कार्ड जिनकी लगभग 48710 यूनिट का नाम हटा दिया गया है। इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त रहेगी। निर्धारित तिथि के पश्चात यदि कोई अपात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत राशन प्राप्त करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles