सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म:चूरू में कॉलेज छात्रा ने युवक पर लगाए आरोप, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म:चूरू में कॉलेज छात्रा ने युवक पर लगाए आरोप, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग कॉलेज छात्रा ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद छात्रा को ढूंढ निकाला।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी लक्ष्मणगढ़ के एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। आरोप है कि दोस्ती के बाद युवक ने उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाया। यहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने चलती बस में भी उसके साथ दुष्कर्म किया। रतनगढ़ डीएसपी अनिल कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।