[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर छेड़छाड़-मारपीट का मामला:सिंघाना पुलिस ने मेले से मुख्य आरोपी समेत 7 आरोपियों को दबोचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

घर में घुसकर छेड़छाड़-मारपीट का मामला:सिंघाना पुलिस ने मेले से मुख्य आरोपी समेत 7 आरोपियों को दबोचा

घर में घुसकर छेड़छाड़-मारपीट का मामला:सिंघाना पुलिस ने मेले से मुख्य आरोपी समेत 7 आरोपियों को दबोचा

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने एक में हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में सोमवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय उर्फ मिंटू और उसके 7-8 साथी रात में उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर का गेट तोड़कर महिला के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर घर के सदस्य और पड़ोसी आ गए। इसके बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए। भागते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आसपास के गांवों में तलाश की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। थानाधिकारी रामसिंह यादव को सूचना मिली कि आरोपी तातीजा के मेले में मौजूद हैं। पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी विजय सिंह उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में नानूवाली बावड़ी के अजीत, कुरंड के राहुल, देवता के सुनिल कुमार उर्फ कोच, ढाणी ढुढानिया के राहुल गुर्जर, देवता के दिनेश उर्फ मिंटू और ढाणी कुछाला के आकाश सिंह शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles