[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ककराना के गुलाबपुरा में अमानवीय कृत्य: नंदी पर तेजाब फेंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ककराना के गुलाबपुरा में अमानवीय कृत्य: नंदी पर तेजाब फेंका

ककराना के गुलाबपुरा में अमानवीय कृत्य: नंदी पर तेजाब फेंका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : ककराना के गुलाबपुरा में रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भगवान शंकर के पवित्र वाहन नंदी पर भारी मात्रा में तेजाब फेंक दिया। जिससे बैल का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जल गया। बेल के शरीर पर कीड़े पडने शुरू हो गए थे। जब जनमानस शेखावाटी संवाददाता भरत सिंह कटारिया को सूचना मिली की बेल के ऊपर तेजाब फेंका गया है और वह तड़प रहा है। संवाददाता ने राजकीय पशु चिकित्सालय ककराना के डॉक्टर व गौरक्षक टीम चंवरा को तुरंत सूचना दी। और मौके पर पहुंचे। टीम मौके पर पहुंचकर बैल को पकड़कर कब्जे में किया। डॉक्टर से इलाज करवाया।

नरसी सैनी ने बताया कि अगर क्षेत्र में किसी ने भी इस पशु की पिटाई की और हाथ भी लगाया। उसे जेल की सलाखों में भेजने का काम करेंगे। क्षेत्र के लोगों से निवेदन है अगर जो भी इस पशु पर अत्याचार, दुर्व्यवहार, पिटाई कर रहा है तो फोन से वीडियो बनाकर गौरक्षक टीम को भेज दें । इस मौके पर गौरक्षक टीम के सदस्य नरसी सैनी चंवरा, सचिन माली ककराना, बंटी सेन किशोरपुरा, निलेश कटारिया, आशीष सैनी गुलाबपुरा, सचिन नेवरी, धोनी चंवरा, मोहन केडिया, वेद प्रकाश कटारिया, आदि ने नंदी का इलाज करवाया।

गुलाबपुरा ढाणी की हकीकत

गुलाबपुरा में बैल को तड़पते दो दिन हो गए थे लेकिन गुलाबपुरा की जनता अपने कामों में व्यस्त रहती है क्योंकि इस ढाणी में लोग काफी संख्या में कर्मचारी हैं सरकार में बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत हैं। लेकिन आज तक किसी ने भी इस पशु पर सेवा-भाव नहीं की। सेवा तो दूर की बात है इस ढाणी के लोग इस पशु की लाठी व डंडों से पिटाई करते हैं। बैल को तड़पते देख किसी ने भी डॉक्टर व गौरक्षक टीम को सूचना तक नहीं दी। गुलाबपुरा में कर्मचारी राजनीति करने में आगे रहती है।

इनका कहना है
मेरे पास फोन आते ही मैं मेरे पूरे कामों को छोड़कर तुरंत मेरी टीम को साथ लेकर पहुंचा। बैल की स्थिति देखकर मे हैरान रह गया।कि बैल पूरी तरह से जला हुआ था। डॉक्टर से इलाज करवाया। मेरी उन लोगों को चेतावनी है जो बैल के ऊपर तेजाब फेंका है उसको नहीं छोड़ेंगे। – नरसी सैनी गौ रक्षक

Related Articles