जिला कलेक्टर, एसपी व आयुक्त ने किया जलभराव वाले इलाकों का दौरा, स्थानीय लोगों से मिले, समस्याएं जानी
जिला कलेक्टर, एसपी व आयुक्त ने किया जलभराव वाले इलाकों का दौरा, स्थानीय लोगों से मिले, समस्याएं जानी

सीकर : लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सीकर शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। आमजन की परेशानियों को देखते हुए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नवलगढ़ पुलिया, जगमालपुरा, बजाज रोड सहित कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि सुबह नवलगढ़ रोड पर भारी जलभराव था, लेकिन लगातार पानी निकासी के प्रयास से स्थिति सामान्य हो रही है। बजाज रोड और जाट बाजार जैसे क्षेत्रों में जहां पहले 24 से 72 घंटे तक पानी रुका रहता था, अब कुछ ही घंटों में निकासी हो जाती है।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी बजट घोषणाओं से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। वर्षा के पानी को ग्राउंडवॉटर रिचार्ज में उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सड़कों पर पानी जमा न हो। दौरे के दौरान नगर परिषद के अधिकारी और कार्मिक भी मौजूद रहे।