सरदारशहर में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला:3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी का गांव वालों ने किया था मुंडन
सरदारशहर में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला:3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी का गांव वालों ने किया था मुंडन

सरदारशहर : सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। मुख्य आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और उसका सिर मुंडन कर गांव के चौक में बिठाया।
भानीपुरा थाना प्रभारी रायसिंह सुथार ने बताया-12 अगस्त को सुबह एक गांव की दो नाबालिग छात्राएं स्कूल जा रही थीं, तभी बलराम उर्फ बलिया पुत्र आसाराम नायक और देवीलाल पुत्र दुलाराम नायक ने उनके साथ छेड़छाड़ की। लड़कियां किसी तरह वहां से बचकर स्कूल पहुंच गईं। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल लेकर स्कूल तक पहुंच गए और वहां भी पीछा करते हुए बच्चियों को उठाने का प्रयास किया।
घटना के अगले दिन यानी 13 अगस्त को जब लड़कियां फिर स्कूल के लिए निकलीं, तो तीन युवक विकास कुमार (24), बलराम (30) और देवीलाल (28) दो बाइकों पर सवार होकर उनके घर के सामने आए और फिर से जबरन उठाने की कोशिश की।