[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बारिश की बूंदों के साथ ‘संडे ऑन साइकिल’:पुलिसकर्मियों ने फिटनेस के लिए निकाली रैली, स्वस्थ समाज का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बारिश की बूंदों के साथ ‘संडे ऑन साइकिल’:पुलिसकर्मियों ने फिटनेस के लिए निकाली रैली, स्वस्थ समाज का दिया संदेश

बारिश की बूंदों के साथ 'संडे ऑन साइकिल':पुलिसकर्मियों ने फिटनेस के लिए निकाली रैली, स्वस्थ समाज का दिया संदेश

झुंझुनूं : बरसात की बूंदों के बीच रविवार सुबह झुंझुनूं शहर का नजारा कुछ अलग था। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से लेकर शहीद स्मारक तक सड़कों पर रंग-बिरंगी टी-शर्ट और हेलमेट लगाए पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, छात्र, एनसीसी व स्काउट सदस्य, सीएलजी, सुरक्षा सखी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि साइकिल पर सवार नजर आए। मौका था युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के भव्य शुभारंभ का।

पुलिस लाइन से शहीद स्मारक तक निकाली साइकिल रैली

इस विशेष आयोजन की शुरुआत पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से हुई, जहां जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बारिश की हल्की फुहारें पड़ने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों के साथ आमजन भी पूरे जोश और उमंग के साथ साइकिल पर पैडल मारते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंचे।

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लिंग रैली को रवाना किया।
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लिंग रैली को रवाना किया।

पुलिस और जनता साथ-साथ

इस मौके पर एसपी उपाध्याय ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “साइ​क्लिंग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह मानसिक तनाव को भी कम करती है। साथ ही यह पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास और समन्वय को मजबूत करती है। हमारे लिए यह अभियान केवल खेलकूद नहीं, बल्कि एक स्वस्थ समाज की ओर बढ़ाया गया कदम है।”

उन्होंने आगे कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में यदि हर व्यक्ति ‘आधा घंटा रोज’ व्यायाम का संकल्प ले, तो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि समाज में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

युवा और छात्र रहे सबसे आगे

साइकल रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं और कॉलेज युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनसीसी और स्काउट-गाइड के कैडेट्स पूरे अनुशासन के साथ कतारबद्ध होकर साइकिल चलाते दिखाई दिए। कई युवाओं ने कहा कि यह अभियान उनके लिए बेहद प्रेरणादायी है और इससे खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।

सामूहिक योगाभ्यास करते हुए पुलिस अधिकारी, छात्र और सामाजिक संगठन के सदस्य।
सामूहिक योगाभ्यास करते हुए पुलिस अधिकारी, छात्र और सामाजिक संगठन के सदस्य।

योगाभ्यास ने बढ़ाई जागरूकता

साइकिल रैली के बाद शहीद स्मारक पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। यहां पर उपस्थित लोगों ने प्रशिक्षकों के साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और सरल योगासन किए। डॉक्टर और प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि नियमित व्यायाम और साइक्लिंग शरीर के लिए बेहद लाभकारी है। उन्होंने कहा, “आज की दिनचर्या में शारीरिक श्रम लगभग खत्म हो गया है। लोग मशीनों और टेक्नोलॉजी पर निर्भर होते जा रहे हैं। ऐसे में डायबिटीज, हाई बीपी और हृदय रोग जैसी बीमारियां घर-घर पहुंच रही हैं। यदि हम प्रतिदिन 30 मिनट साइकिल चलाएं या योगाभ्यास करें, तो न केवल इन बीमारियों से बच सकते हैं बल्कि मानसिक तनाव भी दूर कर सकते हैं।”

सामाजिक संगठनों की भागीदारी

कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की और इसे एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सुरक्षा सखी समूह की महिलाओं ने भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और कहा कि महिलाओं और बच्चों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।

उत्सव जैसा माहौल

पूरे आयोजन के दौरान माहौल बिल्कुल उत्सव जैसा था। पुलिस-जनता के बीच आत्मीयता का भाव दिखा। लोग बारिश की बूंदों में भी हंसते-खिलखिलाते हुए पैडल मारते रहे। आयोजन स्थल पर आए कई बुजुर्गों ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी को स्वास्थ्य के महत्व का संदेश मिलेगा।

अभियान को निरंतर चलाने का संकल्प

अंत में एसपी ने कहा कि यह केवल एक बार का कार्यक्रम नहीं होगा। इसे निरंतर चलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़कर फिटनेस की ओर कदम बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले रविवार को भी इसी तरह का आयोजन होगा और इसे जिले के अन्य कस्बों तक भी ले जाया जाएगा।

Related Articles