जरूरतमंद बच्चों संग मनाया बेटे का जन्मदिन, दी पढ़ाई व भोजन सामग्री की सौगात
जरूरतमंद बच्चों संग मनाया बेटे का जन्मदिन, दी पढ़ाई व भोजन सामग्री की सौगात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : क्षेत्र की समाजसेवी श्रीमती सपना देवी धर्मपत्नी राकेश (हनी) ने अपने पुत्र का जन्मदिन एक अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले भिक्षावृत्ति करने वाले बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर यह विशेष दिन मनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर सपना देवी ने बच्चों को शैक्षिक सामग्री भोजन सामग्री एवं मिठाइयाँ वितरित कीं। साथ ही बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और खुशियाँ साझा कीं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान संस्था की संचालिका अनिता पुनिया ने बताया कि संस्था लगातार ऐसे बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यदि समाज का हर वर्ग आगे बढ़कर इस प्रकार के नेक कार्यों में सहयोग करे तो जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवर सकता है। आयोजन में राजपाल सिंह विकास पुनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। सभी ने कहा कि सपना देवी का यह प्रयास समाज के लिए अनुकरणीय है।