महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में भामाशाहों का सराहनीय योगदान
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में भामाशाहों का सराहनीय योगदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेडवाल अस्पताल पिलानी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल निदेशक डॉ. रमा बेडवाल, डॉ. वरुण बेडवाल, वरिष्ठ नागरिक विकास सिंहमार तथा समाजसेवी जयमल सिरोवा डुलानियां उपस्थित रहे। इस अवसर पर बेडवाल अस्पताल पिलानी की ओर से विद्यालय परिवार को प्रार्थना सभा हेतु साउंड सिस्टम का पूरा सेट (लगभग 14,000 रुपये की लागत से) भेंट किया गया। वहीं समाजसेवी जयमल सिरोवा ने विद्यालय के सभी 250 विद्यार्थियों के लिए टाई, बेल्ट एवं स्कूल बैज (लोगो सहित) प्रदान किए। यह सामग्री मिलने पर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कारों के उत्थान में समाज के भामाशाह और दानदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।गौरतलब है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत डुलानियां की ओर से विद्यालय विकास कार्यों के लिए ढाई लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया था। जिससे विद्यालय की काया पलट हो गई है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भामाशाहों एवं दानदाताओं के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार पूनिया, विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, मणी नेहरा, इन्दुबाला, ज्योति भरतवाल, महेश कुमार, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, मोनिका, पूनम, संगीता, पूजा (बेसिक कंप्यूटर), पूनम कुमारी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों व सहयोगकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।