एडीईओ (माध्यमिक) पद पर एडवोकेट उम्मेद सिंह महला ने पुनः किया कार्यग्रहण
एडीईओ (माध्यमिक) पद पर एडवोकेट उम्मेद सिंह महला ने पुनः किया कार्यग्रहण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पद से हटाए जाने के बाद न्यायालय से राहत मिलने पर एडवोकेट उम्मेद सिंह महला डूमरा ने गुरुवार को पुनः कार्यग्रहण कर लिया।
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त 2025 को महला को APO कर दिया गया था, जिसके विरुद्ध उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। बीते 21 अगस्त को माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद महला को पुनः यथास्थान कार्यग्रहण करने का आदेश दिया। आदेश के बाद शुक्रवार को उन्होंने कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
कार्यग्रहण के दौरान सादगी
झालावाड़ स्कूल की दुःखद घटना के कारण महला ने बिना किसी स्वागत-सम्मान की औपचारिकता के कार्यभार संभाला।
महला की विशेषताएं
- उच्च योग्यताधारी व विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिसर्चर रहे हैं और वर्तमान में भी शोध कार्यरत।
- अब तक न तो कभी टी.ए.-डी.ए. लिया, न सरकारी गाड़ी का उपयोग किया, न शनिवार की छुट्टी ली और न ही मेडिक्लेम लिया।
- सामान्य वेशभूषा में रहने के कारण कई बार स्कूल निरीक्षण के दौरान उन्हें पहचान पत्र दिखाना पड़ता है।
-
महला एक प्रसिद्ध उद्घोषक भी हैं।