भूतपूर्व सैनिक रैली ‘साथीया-2’ का सूरजगढ़ में भव्य आयोजन, 2500 पूर्व सैनिक हुए शामिल
भूतपूर्व सैनिक रैली ‘साथीया-2’ का सूरजगढ़ में भव्य आयोजन, 2500 पूर्व सैनिक हुए शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सिग्नल्स अभिलेख कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को सूरजगढ़ उपखण्ड के जीवनसर व जाखौद में भूतपूर्व सैनिक रैली ‘साथीया-2’ का आयोजन किया गया। रैली में झुंझुनूं जिले के लगभग 2500 भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां और वीर माताएं शामिल हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एस.पी.एस. कटेवा, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल (सेवानिवृत) रहे। साथ ही पूर्व सैनिक लीग राजस्थान के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपसवाल (सेवानिवृत), डिग कुम्हेर, भरतपुर विधायक डॉ. शैलेश दिगंबर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधिच, भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सोसायटी अध्यक्ष धरपाल चौधरी, कर्नल सुरेंद्र कुमार तथा लेफ्टिनेंट कर्नल बलवान सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम, शौर्य एवं वीरता से भूतपूर्व सैनिकों को अवगत कराने से हुई। तत्पश्चात पूर्व सैनिकों की अधिकतम समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सिग्नल्स अभिलेख कार्यालय के साथ-साथ अन्य अभिलेख कार्यालयों – जाट, मैकेनाइज्ड, राजपूत, राज रिफ, ग्रेनेडियर्स इत्यादि की भी सहभागिता रही।
विशेष तौर पर दिव्यांग पूर्व सैनिकों को मुख्य अतिथि द्वारा व्हीलचेयर, वीर माताओं व वीरांगनाओं को वॉकिंग स्टिक एवं गैस चूल्हा भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं अबरोज फुटवियर कंपनी की ओर से सभी पूर्व सैनिकों को जूते वितरित कर श्रद्धा व्यक्त की गई।
इस रैली को सफल बनाने में जिला प्रशासन, सैनिक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक, सूरजगढ़ शाखा का विशेष सहयोग रहा।