सरदारशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
टमाटरों की आड़ में ले जाया जा रहा 29 किलो डोडा पोस्त जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर :जिले में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरदारशहर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टमाटरों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
22 अगस्त को मेगा हाईवे रतनगढ़ रोड पर सूर्य मार्केट के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली। जांच में टमाटरों की कैरेट के बीच छुपाकर रखा गया 29 किलो 680 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह (58), निवासी तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामला थाना भालेरी को जांच के लिए सौंप दिया गया है।