लोहार्गल धाम पर बने आराध्य देव मीन भगवान मंदिर से आध्यात्मिक संदेश
मालखेत की 24कोसी परिक्रमा में लोहार्गल धाम की मीणा धर्मशाला ने किया सेतु का काम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : मालखेत की 24 कोसीय परिक्रमा के लगभग अंतिम पड़ाव पर शुक्रवार को अमावस्या पर देर शाम हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में आस्था की डुबकी लगाई। तीर्थ यात्रा पर आए भक्त श्रद्धालुओं ने दान पूजा अर्चना कर पुण्य कमाया।यात्रा में वृद्ध महिलाओं ओर बुजुर्गो की संख्या भी युवाओं से कम नही थी ।लोहार्गल में जगह जगह धर्मात्माओं भामाशाहों ने जल पान और लंगर की व्यवस्थाएं की।हर धर्मशाला मंदिर में निःशुल्क दवाइयां और भोजन की व्यवस्था देखी गई।धर्मशाला का अच्छा मैनेजमेंट भी लोगो को रास आया।दिन रात भंडारा चला भजन कीर्तन की रस रंगा बही। मीणा धर्मशाला एवं भगवान मिनेश मंदिर लोहार्गल धाम शेखावाटी के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने लगातार व्यवस्थाओं को देख रहे थे।
लोहार्गल धर्मशाला के कोषाध्यक्ष और लंबे समय से सेवा देने वाले प्रभाती लाल उदयपुरवाटी,सुगना राम टोडपूरा,मोहन लाल नागल,रतन मीणा जोधपुरा, मास्टर बनवारी लाल मीणा उदयपुरवाटी, रोहिताश मीणा भोड़की,भामाशाह समाज सेवी जगदीश मीणा टोडी, समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष होशियार बामलास,, मंदिर पुजारी नवल स्वामी, पूर्व प्रधानाचार्य केशर देव उदयपुरवाटी सहित कई समाज के लोगो ने आगे आकर व्यवस्थाओं को संभाला सहयोग किया।धर्मशाला में कुचामन सिटी पांचवा के शिवपुरी आश्रम के महंत बाबा जयराम दास महाराज, फुसजी महाराज,भवानी सिंह, राठौड़,पवन स्वामी ने भी शिरकत की।धर्मशाला मंदिर में लगातार चले भंडारे ओर मरम्मत कार्य में सहयोग जुटाने वाले सेवा भावी लोगो ओर दानदाताओं का जल्द ही अभिनंदन किया जाएगा।