मनजीत सिंह तंवर को बनाया राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभारी
मनजीत सिंह तंवर को बनाया राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभारी अनुभवी कार्यकर्ता, प्रखर वक्ता व इंडियन यूथ आईकॉन मनजीत सिंह तंवर को बनाया है। संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कार्यालय से आदेश जारी करते हुए बताया कि श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रांतो से कवि, चिकित्सक, संगीतकार, पत्रकार, विधिवेत्ता, खिलाड़ी, आर्टिस्ट, पर्यावरण प्रेमी, शिक्षाविद् व लेखक, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार सैंकड़ों की संख्या में भाग लेने जा रहे हैं।
राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अभी तक प्रतिभागियों की चार सूची जारी की जा चुकी हैं। अब भी देश भर से अनगिनत आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। एक सितंबर को रानी बाग होटल सूरजगढ़ में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा है। मनजीत सिंह तंवर आदर्श समाज समिति इंडिया के पदाधिकारी होने के साथ नेशनल यूथ आइकॉन भी हैं और एक जिम्मेदार व अनुभवी कार्यकर्ता और प्रभावी मंच संचालक भी हैं। इसलिए आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार ने एक निर्णय पारित करते हुए मनजीत सिंह तंवर को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभारी बनाया है। पूर्व में यह जिम्मेदारी आदर्श समाज समिति इंडिया महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागराज की कवयित्री रेनू मिश्रा दीपशिखा के पास थी।
रेनू मिश्रा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से संस्थान ने यह जिम्मेदारी मनजीत सिंह तंवर को देने का निर्णय लिया। मनजीत सिंह तंवर पहले भी आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के प्रभारी रह चुके हैं। संस्थान को पूरा विश्वास है कि वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी, निष्ठा, मेहनत और जुनून के साथ करते हैं। मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह ऐतिहासिक और यादगार होगा। कार्यक्रम के प्रभारी मनजीत सिंह तंवर के द्वारा 25 अगस्त तक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।