डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट से लगे नौकरी:चूरू पुलिस ने हरियाणा से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर लिया
डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट से लगे नौकरी:चूरू पुलिस ने हरियाणा से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर लिया

चूरू : चूरू के डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में हरियाणा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार जनवरी 2024 में एएसपी डाक मंडल महावीर प्रसाद ने 21 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इन सभी पर डाक विभाग में नियुक्ति के लिए 10वीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट का उपयोग करने का आरोप है। यह मामला दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रकाश में आया।
पुलिस ने हरियाणा के तीन आरोपी सोमवीर, पवन और संदीप को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फर्जी मार्कशीट कहां से प्राप्त की गई और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही अधिक गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। इस कार्रवाई से डाक विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।