नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सीकर पहुंचे:गोविंद सिंह डोटासरा सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, संगठन की रणनीतियों पर चर्चा की
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सीकर पहुंचे:गोविंद सिंह डोटासरा सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, संगठन की रणनीतियों पर चर्चा की

सीकर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचें। जूली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सादुलपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया की शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए सीकर में रूके।
कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल ने बताया- इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला, शहर अध्यक्ष राजेश सैनी सहित कई कार्यकर्ताओं ने जूली का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों पर चर्चा भी की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए एकजुटता और सक्रियता बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही, आगामी योजनाओं और संगठनात्मक रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।