[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में प्राइवेट स्कूल संचालक से धोखाधड़ी:बैंक अकाउंट से किया फर्जी लेनदेन, RTE की पेमेंट रुकी तो पता चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में प्राइवेट स्कूल संचालक से धोखाधड़ी:बैंक अकाउंट से किया फर्जी लेनदेन, RTE की पेमेंट रुकी तो पता चला

सीकर में प्राइवेट स्कूल संचालक से धोखाधड़ी:बैंक अकाउंट से किया फर्जी लेनदेन, RTE की पेमेंट रुकी तो पता चला

खंडेला : सीकर के खंडेला में एक प्राइवेट स्कूल संचालक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्कूल संचालक ने दो लोगों पर उनके बैंक अकाउंट से अवैध लेन-देन और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसके कारण स्कूल का बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया और RTE की पेमेंट अटक गई।

स्कूल संचालक चौथमल सैनी निवासी गंगाराम की ढाणी (खंडेला) ने एसीजेएम कोर्ट, खंडेला में दी शिकायत में बताया कि आरोपी किशनलाल और पंकज कुमार उसके गांव के ही रहने वाले हैं। उन्होंने नेट बैंकिंग शुरू करने के बहाने उनका (चौथमल सैनी) का मोबाइल और सिम ले ली। आरोपियों ने चौथमल से कहा कि उनकी बैंक में अच्छी जान-पहचान है और वे अकाउंट की नेट बैंकिंग सुविधा चालू करवा देंगे। चौथमल ने भरोसा कर अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर दे दिया।

आरोपियों ने बाद में मोबाइल और सिम वापस नहीं की और बहाने बनाते रहे। बाद में पता चला कि आरोपियों ने उनके बैंक अकाउंट से अवैध लेन-देन किए, जिसके चलते बैंक ने खाता फ्रिज कर दिया। जिसके बाद चौथमल को जोधपुर साइबर पुलिस से नोटिस मिला। जिसमें अकाउंट के दुरुपयोग की जानकारी दी गई। इस धोखाधड़ी के कारण स्कूल को मिलने वाली RTE की पेमेंट भी फ्रीज हो गई।

जब चौथमल ने आरोपियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा- जो करना है कर लो, हमने तो कर दिया। इस धोखाधड़ी और धमकी के बाद चौथमल ने खंडेला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें कोर्ट से आदेश लाने को कहा। इसके बाद चौथमल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, खंडेला में शिकायत दी। फिलहाल, कोर्ट के आदेश पर खंडेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई सुरेश चौधरी कर रहे हैं।

Related Articles