[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के हर्ष पर्वत पर हादसा,खाई में फिर गिरी कार:दिल्ली से घूमने आया था परिवार, 10 फीट पर पत्थर आने से बचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के हर्ष पर्वत पर हादसा,खाई में फिर गिरी कार:दिल्ली से घूमने आया था परिवार, 10 फीट पर पत्थर आने से बचे

सीकर के हर्ष पर्वत पर हादसा,खाई में फिर गिरी कार:दिल्ली से घूमने आया था परिवार, 10 फीट पर पत्थर आने से बचे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के हर्ष पर्वत पर आज शाम 4 बजे आंतरी नाला के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई। 10 फीट पर पत्थर आने के चलते गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गई। ऐसे में कार में सवार दिल्ली निवासी परिवार सकुशल बच गया। मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने परिवार को सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि 4 दिन पहले भी खाई में कार गिरने से युवक-युवती की मौत हो गई थी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़।

दिल्ली वापस लौट रहा था परिवार

दिल्ली निवासी परिवार हर्ष पर्वत पर घूमकर वापस लौट रहा था। इस दौरान वापस लौटते समय गाड़ी खाई में गिर गई। हर्ष इलाके के रहने वाले शंकर ने बताया- वह भी हर्ष पर्वत गए थे। गाड़ी में पांच लोग थे जो,सकुशल बच गए।

चार दिन पहले भी हुआ था हादसा

17 अगस्त की रात इसी खाई में गाड़ी गिरने से जयपुर निवासी देवांग शर्मा और मुंबई निवासी छाया अनमोल की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद लोगों ने खाई में पत्थरों की एक दीवार सी बना दी थी। आज जब गाड़ी खाई में नीचे गई तो गाड़ी का आगे का हिस्सा पत्थर से टकराया और गाड़ी वहीं पर रुक गई।

Related Articles