[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेजादशमी शोभायात्रा समारोह का पोस्टर विमोचन, 2 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

तेजादशमी शोभायात्रा समारोह का पोस्टर विमोचन, 2 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

तेजादशमी शोभायात्रा समारोह का पोस्टर विमोचन, 2 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : आगामी तेजादशमी शोभायात्रा समारोह की तैयारियाँ नीमकाथाना में जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में शोभायात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीताराम दास (महामंडलेश्वर, झड़ाया धाम), बाबूलाल अगवाड़ी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सीकर) तथा वीरांगना कविता सामोता सहित सर्वसमाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि वीर तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को संस्थान परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः संस्थान प्रांगण में सम्पन्न होगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व गांव-गांव और ढाणियों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Related Articles