राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की नई पहल : “संगठन सृजन अभियान” के तहत कार्यशाला आयोजित
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की नई पहल : “संगठन सृजन अभियान” के तहत कार्यशाला आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं/जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा जयपुर स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए एम.डी. चोपदार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में संगठन सृजन अभियान की जो पहल की गई है, उसी क्रम में राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग में यह नवाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 जिलों (ब्यावर, खैरथल – तिजारा, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, दौसा, बूंदी, टोंक, झालावाड़, जयपुर ग्रामीण, बारां, डीग, अलवर, भरतपुर, चितौड़गढ़, बालोतरा, उदयपुर) में नियुक्त प्रभारी और सह-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जमीनी कार्यकर्ताओं की पहचान करें। इसमें मुस्लिम समाज, सिख समाज, ईसाई समाज, जैन समाज, पारसी समाज, सिंधी समाज और बौद्ध समाज सहित सभी अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक प्रभारी जिले के विधायकों, सांसदों, लोकसभा प्रत्याशियों, विधानसभा प्रत्याशियों,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों तथा फ्रंटल संगठनों से समन्वय स्थापित कर दो-दो नामों का पैनल तैयार करें और सभी अल्पसंख्यक बिरादरियों का विस्तृत ब्योरा एकत्रित करें। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि यह रिपोर्ट 21 सितंबर तक प्रस्तुत करें, ताकि राजस्थान में एक मज़बूत और प्रभावी टीम खड़ी की जा सके।
चोपदार ने कहा की जल्द ही बाकि 34 जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति भी की जाएगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी इनायत राठौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव ताराचंद सैनी, प्रदेश सचिव अतुल शर्मा, नेशनल कोऑर्डिनेटर लियाकत गद्दी, कश्मीर से पधारीं समाजसेवी सोमैया सेफी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रदेश के 16 जिलों से आए जिला प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिनिधियों को संगठन की मजबूती, अल्पसंख्यक समुदाय की सक्रिय भागीदारी, आगामी चुनावों हेतु रणनीति तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के संगठन निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों, सांगठनिक कार्यशैली तथा अल्पसंख्यकों के हित में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में सभी जिलों के प्रभारियों से वन-टू-वन संवाद कर व्यक्तिगत फीडबैक भी प्राप्त किया गया, जो भविष्य की रणनीति निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सांगठनिक पुनर्रचना को गति देना था, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस से और अधिक मजबूती से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल करना भी था। जल्द ही संगठन को और अधिक मजबूत बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।