बिनासर में जल समस्या को लेकर जलदाय विभाग का घेराव : आसिफ खान
बिनासर में जल समस्या को लेकर जलदाय विभाग का घेराव : आसिफ खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : गांव बिनासर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल संकट को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गांववासी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे और जलदाय विभाग का पुनः घेराव करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी सर पर खाली मटके लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।