ग्रामीण एकीकृत खेल स्टेडियम में किया गया पौधारोपण
ग्रामीण एकीकृत खेल स्टेडियम में किया गया पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
गुढ़ागौड़जी : क्षेत्र के भोड़की गांव स्थित ग्रामीण एकीकृत खेल स्टेडियम में गुरुवार को सैकड़ों छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर स्कूल निदेशक राधेश्याम गिल ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। स्टेडियम परिसर में पीपल, नीम, बरगद और गुलमोहर जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए।
खिलाड़ियों और गीता बाल स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण अभियान में भाग लिया। बच्चों ने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने की पहल नहीं है, बल्कि हर पौधे के साथ एक रिश्ता जोड़ा गया है। उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी तय की गई है।
राधेश्याम गिल ने बताया कि स्टेडियम में हरियाली न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगी बल्कि खिलाड़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर कैलाश डूडी, राजकुमार सैनी, अनिल गिल, सांवरमल रेपसवाल, सुखवीर सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।