विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में गौड़ विप्र वरिष्ठतम सम्मान समारोह का आयोजन
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में गौड़ विप्र वरिष्ठतम सम्मान समारोह का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति रतनगढ़ द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में गौड़ विप्र वरिष्ठतम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें दस वरिष्ठ सदस्यों पांच पुरुष सीताराम धर्ड़, परमेश्वर लाल मिश्र, मांगीलाल ताम्रायत, ओंकार मल सांखोलिया, सागर मल आत्रेय गोगासर, एवं पांच महिला हिनी देवी पत्नी गौरीदत्त बबेरवाल, नर्बदा शर्मा पत्नी भगवत शरण शर्मा, अनुसुइया देवी मिश्र पत्नी परमेश्वर लाल, कृष्णा देवी पत्नी शिवलाल घाघसान, ज्याना देवी पत्नी बंशीधर महर्षि का शॉल,दुपट्टा श्रीफल, अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया किया गया l समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत ने बताया कि कार्यक्रम स्वर्गीय गंगा देवी पत्नी वैद्य गुणज्ञप्रसाद सिंवाल के सुपुत्र मुरारीलाल सिंवाल एवं समस्त सिंवाल परिवार सांगासर के सौजन्य से आयोजित किया गया इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव सांझा किया l
इस मौके पर समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ताम्रायत, कार्यक्रम संयोजक विष्णुदत्त धर्ड़, घनश्याम चन्द्र सिंवाल मुंबई , सुरेन्द्र हारित, आनंदी लाल आत्रेय, पवन पचलंगिया, हरि प्रसाद बुटालिया, मनोहर लाल चौमाल, वासुदेव चाकलान,अरविंद घाघसान, अरविंद महर्षि, मनोज चौमाल, जगमोहन हारित रामोतार शर्मा, अनिल आत्रेय, संरक्षक संतोष बाबू इंदौरिया, गौतम महर्षि, युवक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष यशोदा शर्मा, पुष्पा शर्मा,कुसुम सांखोलिया, बबीता धर्ड़, बेबी पंचलंगिया सहित समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे l