[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोजगार सहायता शिविर में 534 का हुआ प्रारंभिक चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोजगार सहायता शिविर में 534 का हुआ प्रारंभिक चयन

रोजगार सहायता शिविर में 534 का हुआ प्रारंभिक चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 750 आशार्थियों ने भााग लिया, जिनमें से 534 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने शिविर में उपस्थित आशार्थियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में पुखराज हैल्थ केयर प्रा.लि., प्रथम ऐज्यूकेशन फाउण्डेशन पिलानी, राक्षा सेक्योरिटी, बैंक आॅफ बड़ौदा आरसेईटीआई, सीआईआई एमसीसी, एसबीआई जीवन बीमा, चूरू ग्लेयर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, यूनाईटेड इंडिया इन्सोरेंस, स्वतंत्र माइक्रो फाईनेन्स, जेब्रस इंडिया ओपीसी प्रा. लि., प्राइमरोज एण्ड सिक्योरिटी प्रा.लि., इत्यादि कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया। इसी के साथ जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार व ऋण योजनाओं सम्बंधी जानकारी दी गई।

शिविर में शामिल नियोजकों ने विभिन्न पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी दी। संचालन वरिष्ठ सहायक संदीप न्यौल ने किया। इस दौरान कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी व सूचना सहायक मुकेश कुमार ने सहयोग किया।

Related Articles